जोधपुर - टीचिंग फील्ड में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जोधपुर के डिपार्टमेंट में फैकल्टी के 72 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 58 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स जोधपुर एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
वैकेंसी डिटेल्स
- प्रोफेसर 31 पद
- एडिशनल प्रोफेसर : 08 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर : 08 पद्
- एसोसिएट प्रोफेसर : 20 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर 13 पद
सैलरी
- प्रोफेसर- 1,68,900 रुपए हर महीने
- एडिशनल प्रोफेसर- 1,48,200 रुपए हर महीने
- एसोसिएट प्रोफेसर- 1,38,300 रुपए हर महीने
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 1,23,100 रुपए हर महीने
आयु सीमा
• प्रोफेसर / एडिशनल प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 58 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, एसोसिएट प्रोफेसर / असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की "उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य (यूआर) / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस -3,000 रुपये
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / दिव्यांग 200 रुपये
Recruitment Notices
Warning: AIIMS, Jodhpur is not accepting any offline forms for any recruitment unless specified. Institute is not responsible for any applications sold in the market or sent by post to the Institute.
Urgent Notice
Stenography Skill Test for Examinations for the posts of Stenographer/ Personal Assistant/ Private Secretary scheduled on 26th-28th February, 2022.
Candidates appearing in the skill test are informed that majority of keys on their keyboard for transcription of stenography will be enabled in the examination center. They are advised to use the main keyboard area for typing. They can ignore the point no. 9 of instructions in the admit card for skill tests. Rest of the instructions and exam methodology will remain same.