Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi Pdf - राजस्थान सामान्य ज्ञान एक लाइन || RAJASTHAN LAB ASSISSTANT 2022 #RAJ_GK
राजस्थान सामान्य ज्ञान 2022 GK प्रश्नोत्तरी Pdf | Rajasthan GK In Hindi Pdf
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य - Rajasthan Ke Lokgeet & Nrtay
लोकगीतों की दृष्टि से समर्थ प्रदेश राजस्थान में लोगों का उल्लास प्रेम करुणा सुख-दुख इत्यादि की व्यंजना लोकगीतों के माध्यम से प्रतिबिंबित है लोकगीत सहज रूप से कंठ से निकली अभिव्यक्ति है जिस की स्वर लहरियां पग-पग पर प्रवाहित होती है लोकगीतों की मुख्य विशेषता यह होती है कि इसका रचयिता व्यक्ति विशेष ने होकर संपूर्ण समाज होता है तथा इसमें स्थान परिवर्तन के साथ ही परिवर्तन देखने को मिलता है
इससे पहले वाली पोस्ट में आप सभी ने राजस्थान के लोक नृत्य और लोक गीत के बारे details पढ़ा और अब हम इसके mcq देखते है :-
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
51 हेला ख्याल में किस वाद्य यंत्र का उपयोग होता है
उत्तर- नोबत
52 करनी भील किस वाद्य यंत्र बजाने में सिद्धहस्त था
उत्तर- नड
53 किस क्षेत्र में हैला ख्याल प्रसिद्ध है
उत्तर- लालसोट
54 रत वई व रन वाजा क्या है
उत्तर- मेवों के लोक नृत्य
55 प्रसिद्ध नृत्यगंना फल कूबाई का संबंध किस नृत्य से
है
उत्तर- चरी
राजस्थान के लोकगीत Question In Hindi
56 कौन सा वाद्य यंत्र फिल्म के आकार का है
उत्तर- शहनाई
57 पहेल्या, बिछियो एवं लालार क्या है
उत्तर- लोक गीत
58 रावण हत्था वाद्य यंत्र में कुल कितने तार होते हैं
उत्तर- 9
59 भेरुजी के भोपो का प्रमुख वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- मशक
60 राज्य में कच्छी घोड़ी नृत्य के समय बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- झांझ
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न
61 वह वाद्य यंत्र जो अलगोजा बंसरी व शहनाई का मिश्रित रूप होता है
उत्तर- सतारा
62 कला मर्मज्ञ कोठारी का संबंध किस संस्थान से है
उत्तर- रूपायन संस्थान
63 राज्य में अलवर भरतपुर क्षेत्र में जोगियों द्वारा बजाए जाने वाला वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- चिकारा
64 किसका संबंध कठपुतली कला से हैं
उत्तर- भारतीय लोक कला मंडल
65 राज्य की लोक गायक सदीक खान मांगणियार की स्मृति में सन 2002 में सदीक खान मांगणियार लोक कला एवं अनुसंधान केंद्र परिषद की स्थापना कहां की गई
उत्तर- जयपुर
राजस्थान के लोकगीत प्रश्न In Hindi
66 अलवर क्षेत्र में कौन सा वाद्य यंत्र अधिक प्रचलित है
उत्तर- भपंग
67 सारंगी में कुल कितने तार होते हैं
उत्तर- 27
68 संगीत ग्रंथ संगीत राग कल्पद्रुम के रचयिता कौन है
उत्तर- कृष्णानंद व्यास
69 सुषीर वाद्य यंत्रों में सर्वश्रेष्ठ एवं मांगलिक वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- शहनाई
70 लेजिम किस श्रेणी का वाद्य यंत्र है
उत्तर- घन
राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न In Hindi
71 मोर चंग किस श्रेणी का वाद्य यंत्र है
उत्तर- सुषिर
72 सदीक खान मांगणियार किस वाद्य यंत्र बजाने में सिद्धार्थ थे
उत्तर- खड़ताल
73 मेवाड़ क्षेत्र में भील स्त्री पुरुषों द्वारा गाया जाने वाले युगल गीत क्या कहलाता है
उत्तर- हमसीढो
74 हाड़ोती क्षेत्र में प्रचलित लोक गीत जिसमें एक पत्नी अपने पति को उसकी मृत्यु के पश्चात दूसरा विवाह करने का आग्रह करती है
उत्तर- बिछुड़ो
75 सिठने क्या है
उत्तर- गाली गीत
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न In Hindi
76 राज्य में तालबंदी गायिका किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- पूर्वी राजस्थान में
77 हरजस क्या है
उत्तर- भक्ति गीत
78 औरंगजेब के शासनकाल में निष्कासित संगीत कारो को आश्रय प्रदान करने वाली रियासत कौन सी थी
उत्तर- अलवर
79 सवाई राम सिंह के दरबारी डाकघर के प्रवर्तक कौन थे
उत्तर- बहराम खान
80 राज्य में किस शासक के दरबार में 22 विद्वानों की एक मंडली थी जिसे गंधर्व बाईसी कहा जाता था
उत्तर- सवाई प्रताप सिंह
राजस्थान के लोकगीत प्रश्न
81 अनूप संगीत विलास अनुप संगीत रत्नाकर व अनूप राग माला के रचयिता संगीतज्ञ पंडित भावभट्ट किसके दरबारी थे
उत्तर- महाराजा अनूप सिंह
82 धुव्रपद गायकी की कौन सी शैली का प्रवर्तक तानसेन को माना जाता है
उत्तर- गोहर वाणी
83 महाराणा कुंभा के दरबारी एकलिंग जी महात्म्य के रचयिता कौन थे
उत्तर- कांता व्यास
84 प्रसिद्ध बीन कार रजब अली किसके दरबारी थे
उत्तर- सवाई राम सिंह
85 पंडित विष्णु नारायण भातखंडे ने अपनी पुस्तक क्रमिक पुस्तक मालिका में किस घराने की बंदिशों को संग्रहित किया था
उत्तर- जयपुर
राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न
86 कथक के जयपुर घराने के प्रवर्तक कौन थे
उत्तर- भानुजी
87 राग मंजरी के रचयिता कौन थे
उत्तर- पूंडरीक विट्ठल
88 संगीतज्ञ देवर्षि बृजपाल भट्ट किसके दरबार में थे
उत्तर- सवाई प्रताप सिंह
89 प्रसिद्ध गायिका किशोरी अमोंनकर का संबंध गायन वादन के किस घराने से हैं
उत्तर- अल्लादिया घराना
90 राधा गोविंद संगीत सार नामक विख्यात संगीत ग्रंथ के रचयिता कौन है
उत्तर- बृजपाल भट्ट
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question
91 कत्थक का सबसे प्राचीन व हिंदू शैली का प्रतिनिधित्व करने वाला घराना कौन सा है
उत्तर- दिल्ली
92 कौन सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़कर बनाया जाता है
उत्तर- रावण् हत्था
93 राज्य में पठानी संस्कृति को परिभाषित करने वाला टोंक क्षेत्र में प्रचलित संगीत दंगल लोकनाट्य कौन सा है
उत्तर- चार बेत
94 जानकीलाल ने किस लोकनाट्य कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई है
उत्तर- स्वांग
95 राज्य में विवाह के अवसर पर गणपति स्थापना के पश्चात रात्रि को गरासिया पुरुषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य कौनसा है
उत्तर- मोरिया नृत्य
राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Gk प्रश्न
96 जैसलमेर जिले में पति के प्रदेश जाने पर उसके वियोग में गाए जाने वाला गीत क्या कहलाता है
उत्तर- झोरावा
97 चरी नृत्य किस जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है
उत्तर- गुर्जर
98 चयनित वयोवृद्ध कलाकारों को कला पुरोधा पुरस्कार प्रदान कौन करता है
उत्तर- राजस्थान संगीत संस्थान
99 कौन सा नृत्य लोक नृत्य की आत्मा कहा जाता है
उत्तर- घूमर
100 मारवाड़ क्षेत्र की कामड जाति की विवाहित महिलाओं द्वारा रामदेव जी के मेले में किए जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- तेरह ताली
दोस्तों यदि आपको राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi पोस्ट को Share & Comment करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद –
Keyword
- राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
- राजस्थान के लोकगीत
- राजस्थान के लोक नृत्य
- राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न
- राजस्थान के लोकगीत प्रश्न
- राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न
- इंडोनी
- पनिहारी
- गोरबंध
- घुमर
- बनो बनी
- बिन्जारा
- बिछुडो
- जीरो
- कागा
- लवनिया
- चिरवी
- पावना
- मायरा भात