राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य TOP 100 MCQ भाग -1 Rajasthan Ke Lokgeet v Nrtay Question In Hindi - Best || RAJASTHAN LAB ASSISSTANT 2022 #RAJ_GK

 Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi Pdf - राजस्थान सामान्य ज्ञान एक लाइन || RAJASTHAN LAB ASSISSTANT 2022 #RAJ_GK

राजस्थान सामान्य ज्ञान 2022 GK प्रश्नोत्तरी Pdf | Rajasthan GK In Hindi Pdf

 


हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website पर तो दोस्तों आज में आपको राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य टॉपिक के बारे में बारे में पढने वाले है इस टॉपिक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको पढने को मिलेगी इस पोस्ट में आपको राजस्थान के प्रमुख लोकगीत गीत के बारे में पढने को मिलेगा जो विभिन्न परीक्षायो के लिए महत्वपूर्ण है तो पोस्ट को पूरा पढ़िए. यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे…|

राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य - Rajasthan Ke Lokgeet & Nrtay

लोकगीतों की दृष्टि से समर्थ प्रदेश राजस्थान में लोगों का उल्लास प्रेम करुणा सुख-दुख इत्यादि की व्यंजना लोकगीतों के माध्यम से प्रतिबिंबित है लोकगीत सहज रूप से कंठ से निकली अभिव्यक्ति है जिस की स्वर लहरियां पग-पग पर प्रवाहित होती है लोकगीतों की मुख्य विशेषता यह होती है कि इसका रचयिता व्यक्ति विशेष ने होकर संपूर्ण समाज होता है तथा इसमें स्थान परिवर्तन के साथ ही परिवर्तन देखने को मिलता है

इससे पहले वाली पोस्ट में आप सभी ने राजस्थान के लोक नृत्य और लोक गीत के बारे details पढ़ा और अब हम इसके mcq देखते है :- 

राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi

1 राज्य में कालबेलिया स्त्रियों द्वारा भीख मांगते समय किया जाने वाला लोक नृत्य कौन सा है
उत्तर- बागडिया
2 मावलिया व होली किस जनजाति के लोग नृत्य हैं
उत्तर- कथोड़ी जनजाति
3 युद्ध नृत्य कहां पर किया जाता है
उत्तर- दक्षिणी राजस्थान में
4 कामड जाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- तेरहताली
5 होली व अन्य मांगलिक अवसरों पर भील स्त्रियों के द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- नेजा

राजस्थान के लोकगीत Question In Hindi

6 जसनाथी संप्रदाय द्वारा अंगारों पर किया जाने वाला नृत्य कौन सा है
उत्तर- अग्नि नृत्य
7 राजस्थान में चकरी नृत्य किस जनजाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला चक्र का नृत्य है जो हाडोती क्षेत्र में अधिक प्रचलित है
उत्तर- कंजर
8 फते फते किससे संबंधित है
उत्तर- अग्नि नृत्य
9 राज्य में वालर किस जनजाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य है
उत्तर- गरासिया
10 केला देवी के मेले के दौरान कौन सा नृत्य किया जाता है
उत्तर- लांगुरिया

राजस्थान के लोक नृत्य Question In Hindi

11 भीलों का प्रसिद्ध नृत्य कौन सा है
उत्तर- गेर नृत्य
12 राज्य में हाडोती क्षेत्र में प्रचलित फड़ जो भाट भोपे के द्वारा बिना वाद्य यंत्र के प्रस्तुत की जाती है
उत्तर- राम दला कृष्ण दला की फड़
13 शेखावाटी क्षेत्र में प्रचलित व्यवसायिक लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- कच्छी घोड़ी
14 भवाई नृत्य किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- ढूंढाड क्षेत्र में
15 नाथद्वारा में होली के अवसर पर किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- डांग

राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question

16 मेवात क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बम रसिया
17 घुड़ला नृत्य कहां पर किया जाता है
उत्तर- मारवाड़ क्षेत्र में
18 गीदडीया कौन कहलाते हैं
उत्तर- शेखावाटी में होली पर्व पर गीत नृत्य करने वाले
19 राज्य मे रसाला रंग भरिया विंद एवं लश्करिया गीत किस नृत्य के दौरान किया जाता है
उत्तर- कच्छी घोड़ी
20 लोक नृत्यों की आत्मा किस नृत्य के लिए प्रयुक्त होता है
उत्तर- घूमर

राजस्थान के लोकगीत Question

21 थाकना शैली का संबंध किस लोक नृत्य से हैं
उत्तर- ढोल नृत्य
22 राज्य में भरतपुर अलवर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आने की खुशी में किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बम नृत्य
23 राजस्थान संगीत संस्थान की स्थापना कब हुई थी
उत्तर- 1950
24 कालबेलिया जाति द्वारा किया जाने वाला लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- इंडोली, शंकरिया, बागडिया
25 भील जनजाति द्वारा किस लोक नृत्य को पेश किया जाता है
उत्तर- गेर नृत्य, दिचक्री नृत्य, घूमरा नृत्य

राजस्थान के लोक नृत्य Question

26 ढोल नृत्य किस जिले की विशेषता हैं
उत्तर- जालोर
27 राज्य में झालावाड़ क्षेत्र का प्रमुख लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- बिंदोरी
28 बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला घूमर नृत्य क्या कहलाता है
उत्तर- झुमरियो
29 अवनद्ध वाद्य नृत्य कौनसा है
उत्तर- नगाड़ा
30 राजस्थान का राज्य वाद्य यंत्र कौन सा है
उत्तर- अलगोजा

राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य

31 बेटी की विदाई पर गाए जाने वाला गीत कौन सा होता है
उत्तर- ओल्यू
32 लावणी शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है
उत्तर- बुलावा
33 चार बेंत लोकनाट्य में किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है
उत्तर- डफ
34 राज्य में टोंक में प्रचलित पठानी मूल की लोकनाट्य जिसमें कव्वाली के समान घुटने के बल बैठ कर गाते हैं
उत्तर- चारवेत
35 जादू टोने से बचाने हेतु गाया जाने वाला लोक गीत कौन सा है
उत्तर- कामण

राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य In Hindi

36 रागमाला ग्रंथ किसके द्वारा रचित है
उत्तर- पुंडरीक विठल
37 भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की गई फड़ कौन सी है
उत्तर- देवनारायण की फड़
38 बिसाऊ पाटौंदा भरतपुर में प्रचलित प्रसिद्ध लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- रामलीला
39 झामटया व खटकड़या पत्र किससे संबंधित है
उत्तर- गवरी लोकनाट्य से
40 कौन सा लोकनाट्य उत्तर प्रदेश की हाथरस शैली से संबंधित है
उत्तर- नौटंकी

राजस्थान के लोकगीत In Hindi

41 पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का मुख्यालय कहां पर स्थित है
उत्तर- उदयपुर
42 नौटंकी किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- पूर्वी राजस्थान
43 मियावड़ बंजारा बादशाह की सवारी खेडलिया भूत इत्यादि क्या है
उत्तर- गवरी के प्रमुख प्रसंग
44 रम्मत का मूल स्थान किसे माना जाता है
उत्तर- जैसलमेर
45 शिव भस्मासुर की कथा पर प्रचलित लोक नृत्य कौनसा है
उत्तर- गवरी लोकनाट्य में

राजस्थान के लोक नृत्य In Hindi

46 किस ख्याल में स्त्री पात्रों की भूमिका स्त्रियों द्वारा ही निभाई जाती है
उत्तर- जयपुरी
47 गायन वादन व नृत्य तीनों का मिश्रण किस ख्याल की विशेषता मानी जाती है
उत्तर- शेखावाटी
48 राज्य में ठपाली ख्याल किस क्षेत्र में प्रचलित है
उत्तर- अलवर
49 हास्य विनोद प्रधान कुचामनी ख्याल के प्रवर्तक कौन हैं
उत्तर- लच्छी राम
50 मंथ की आकर्षक सजावट किस ख्याल की मुख्य विशेषता है
उत्तर- तुर्रा कलंगी

दोस्तों यदि आपको राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस  राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य Question In Hindi  पोस्ट को Share & Comment करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद – 

Keyword

  • राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य
  • राजस्थान के लोकगीत
  • राजस्थान के लोक नृत्य
  • राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य प्रश्न
  • राजस्थान के लोकगीत प्रश्न
  • राजस्थान के लोक नृत्य प्रश्न
  • इंडोनी
  • पनिहारी
  • गोरबंध
  • घुमर
  • बनो बनी
  • बिन्जारा
  • बिछुडो
  • जीरो
  • कागा
  • लवनिया
  • चिरवी
  • पावना
  • मायरा भात

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ