Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge
किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
- (A) सरस्वती
- (B) यमुना
- (C) गंगा
- (D) इनमें से कोई नहीं
सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
- (A) शिवी
- (B) अर्जुनायन व यौधेय
- (C) मालव
- (D) ये सभी
राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ?
- (A) 11 नवंबर 1972
- (B) 12 नवंबर 1972
- (C) 13 नवंबर 1972
- (D) 14 नवंबर 1972
राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
- (A) 1947 ई.
- (B) 1957 ई.
- (C) 1967 ई.
- (D) 1977 ई.
राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ?
- (A) 1948 ई.
- (B) 1950 ई.
- (C) 1970 ई.
- (D) 1980 ई.
राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ?
- (A) फुटबॉल
- (B) वॉलीबॉल
- (C) हॉकी
- (D) बास्केटबॉल
राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
- (A) दौसा
- (B) जयपुर
- (C) हनुमानगढ़
- (D) कोटा
राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ?
- (A) अजमेर
- (B) भरतपुर
- (C) जोघपुर
- (D) जयपुर
राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
- (A) महाराणा प्रताप पुरस्कार
- (B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
- (C) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
- (D) अर्जुन पुरस्कार
राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
- (A) 1992 ई.
- (B) 1993 ई.
- (C) 1994 ई.
- (D) 1995 ई.
राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?
- (A) लॉन टेनिस
- (B) टेबल टेनिस
- (C) तीरंगदाजी
- (D) तैराकी
राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का प्रयास किया ?
- (A) उदयपुर में
- (B) बीकानेर में
- (C) जयपुर में
- (D) जोघपुर में
- राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?
- (A) जयपुर
- (B) अजमेर तथा आबू
- (C) मत्स्य संघ
- (D) सिरोही
- राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम दिया गया ?
- (A) 1947 ई. में
- (B) 1949 ई. में
- (C) 1950 ई. में
- (D) 1956 ई. में
- वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
- (A) मोकुल भाई भटट
- (B) जयनारायण व्यास
- (C) हीरालाल शास्त्री
- (D) माणिक्य लाल वर्मा
- राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
- (A) 15 अगस्त 1947 को
- (B) 1 नवंबर 1956 को
- (C) 8 मार्च 1950 को
- (D) 25 मार्च 1956 को
- राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई ?
- (A) 1948 ई. में
- (B) 1949 ई. में
- (C) 1950 ई. में
- (D) 1951 ई. में
- निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 ई. की क्रांति का केंद्र नहीं था ?
- (A) अजमेर
- (B) नीमच
- (C) आउवा
- (D) जयपुर
- राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
- (A) मानकरण शारदा
- (B) जमना लाल बजाज
- (C) हरविलास शारदा
- (D) सी. के. एफ. वाल्टेयर
- राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
- (A) मेवाड़
- (B) अलवर
- (C) जयपुर
- (D) प्रतापगढ़