Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge (special lab assistent)
ANSWER KEY
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
- (A) राजपूताना
- (B) संयुक्त प्रान्त
- (C) मध्य प्रान्त
- (D) बंग प्रदेश
राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) कर्नल टॉड
- (B) हेरोडोटस
- (C) जार्ज टामस
- (D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
- (A) आहड़ संस्कृति
- (B) कालीबंगा संस्कृति
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
- (A) कालीबंगा
- (B) मिथल
- (C) गणेश्वर
- (D) इनमें से कोई नहीं
राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
- (A) कर्नल टॉड
- (B) अलेक्जेण्डर
- (C) जॉर्ज तामर
- (D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
- (A) आहड़
- (B) मिथल
- (C) सोथी
- (D) कालीबंगा
राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
- (A) आम जनता को
- (B) पुरोहितों को
- (C) राजकीय कर्मचारी को
- (D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
- (A) चण्डप्रघोत
- (B) विराट
- (C) अजातशत्रु
- (D) इनमें से कोई नहीं
- राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
- (A) चन्द्रगुप्त ||
- (B) समुद्रगुप्त
- (C) कुमारगुप्त
- (D) स्कन्दगुप्त
राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
- (A) दर
- (B) आहड़
- (C) कालीबंगा
- (D) बागोर
किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
- (A) शक
- (B) हुण
- (C) गुप्त
- (D) कुषाण
महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
- (A) मत्स्य
- (B) अवन्ति
- (C) A और B दोनों
- (D) मगध
राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
- (A) श्याम लाल मीणा
- (B) लिम्बा राम
- (C) ये दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
- राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
- (A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
- (B) जवाहर आवार्ड
- (C) महाराणा प्रताप अवार्ड
- (D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
- (A) कबड्डी में
- (B) गायन में
- (C) तीरंदाजी में
- (D) कुश्ती में
मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
- (A) सुनीता पुरी ने
- (B) वर्षा सोनी ने
- (C) ये दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
- (A) तीरंदाजी
- (B) नौकायन
- (C) निशानेबाजी
- (D) तैराकी
वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई ?
- (A) दृषद्वती
- (B) सरस्वती
- (C) A और B दोनों
- (D) गंगा
राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
- (A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
- (B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
- (C) अलवर के उत्तरी भाग में
- (D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
- (A) सोथी
- (B) कालीबंगा
- (C) A और B दोनों
- (D) आहड़