Rajasthan Paramedical Council Admission (2020-21)

-प्रथम काउन्सलिंग प्रवेश सूचना:

(पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण सत्र 2020-21 में प्रवेश के सम्बन्ध में)  
राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल, जयपुर द्वारा सत्र 2020-21 मे विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मे प्रवेश हेतु प्रथम ऑन-लाईन काउन्सलिंग आयोजित की जाकर पात्र आवेदकों को उनकी वरीयता के अनुसार महाविद्यालय आवंटित किये जा चुके है जिसकी सूचना राजस्थान पैरा मेडिकल कौंसिल की वैबसाईट पर उपलब्ध है, अभ्यर्थी को आवंटित महाविद्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 06.10.2021 सांय 5.00 बजे तक समस्त मूल दस्तावेजों, जिसमें आरक्षण श्रेणी संबंधी प्रमाण-पत्र भी सम्मिलित होंगे साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा ताकि प्रवेश के अंतिम दिनांक 06.10.2021 सांयकाल 7.00 बजे सॉफ्टवेयर के 'डिएक्टीवेट' (Deactivate) होने से पहले प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं छांयाप्रति, राजकीय चिकित्सालय द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित फीस लेकर आवंटित महाविद्यालय / संस्था को उपस्थिति प्रस्तुत करें। कृपया ध्यान रहे कि मूल दस्तावेजों के अभाव में आपकी उपस्थिति (Reporting) स्वीकार नही की जायेगी।  


यदि कोई अभ्यर्थी दिव्यांगजन (Physical Handicapped) श्रेणी में चयनित है, तो ऐसे अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय / संस्था में उपस्थिति (Reporting) नहीं करें, क्योंकि उन्हें चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थिति के पश्चात् चिकित्सकीय परीक्षण में कोर्स हेतु पात्र पाये जाने पर ही उन्हें कौंसिल द्वारा यथा निर्देशित Aloted महाविद्यालय / संस्था में उपस्थिति (Reporting) प्रस्तुत करनी होगी, जिसका विवरण RPMC की वैबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा।

कोई अभ्यर्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी नहीं है, तो ऐसे समस्त प्रकरणों में उन्हें उनके राज्य के अधीन प्रदत्त आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा तथा उन्हें सामान्य श्रेणी में माना जाकर उसी अनुसार महाविद्यालय में सीटों का आवंटन किया जावेगा अतः ऐसे समस्त अभ्यर्थी कृपया यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आवंटित सीट अनारक्षित श्रेणी की है. किसी भी आरक्षित श्रेणी की नहीं है। यदि किसी अभ्यर्थी के राजस्थान के मूल निवासी नहीं होने के उपरान्त भी उनके द्वारा राजस्थान के मूल निवासी होना अंकित किया जाने के कारण या अन्य किसी तकनीकी त्रुटि के कारण उन्हें राजस्थान की आरक्षित श्रेणी में किसी सीट का आवंटन हो गया हो तो ऐसी स्थिति में उनका आवंदन स्वतः ही निरस्त माना जायेगा। ऐसी स्थिति में यह अभ्यर्थी द्वितीय काउन्सिलिंग से पूर्व अपनी श्रेणी को सामान्य श्रेणी में संशोधित किये जाने का आवेदन कौंसिल की ईमेल आईडी rpmc.helpdesk@gmail.com पर प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे उन्हें द्वितीय काउन्सिलिंग में रिक्त सीट पर प्रवेश का अवसर प्राप्त हो सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ