Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : राजस्थान सीईटी उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । बोर्ड ने सीनियर सेकन्डेरी लेवल की सीईटी की परीक्षा तिथि की घोषणा कर चुका है । Rajasthan CET 2022 Selection Process, Rajasthan CET 2022 Syllabus 2022, Rajasthan Jamadar Grade Second 2022 Notification, Rajasthan LDC Recruitment 2022 Notification, Rajasthan RSMSSB CET 2022 Notification 2022, Rajasthan Zilladar Recruitment 2022 Notification,
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Post Details
विभाग का नाम पद का नाम संभावित पदों की संख्या
राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल –
राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक –
राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II –
राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक –
राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिकवर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड II –
राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा ( निवारक शाखा) जमादार ग्रेड II –
राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल –
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Fees
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Age Limit
पद का नाम आयु सीमा
वनपाल 18-40 वर्ष
छात्रावास अधीक्षक 18-40 वर्ष
लिपिक ग्रेड II 18-40 वर्ष
कनिष्ठ सहायक 18-40 वर्ष
लिपिक ग्रेड II 18-40 वर्ष
जमादार ग्रेड II 18-40 वर्ष
कांस्टेबल 18-24 वर्ष
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Education Qualification
पद का नाम आयु सीमा
वनपाल 12th
छात्रावास अधीक्षक 12th
लिपिक ग्रेड II 12th + RSCIT
कनिष्ठ सहायक 12th + RSCIT
लिपिक ग्रेड II 12th + RSCIT
जमादार ग्रेड II 12th
कांस्टेबल 12th
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Certificate Validity
- राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकन्डेरी लेवल की परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी।
- राजस्थान सीईटी सीनियर सेकन्डेरी लेवल का स्कोरकार्ड परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिये मान्य होगा।
- समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्बंधन नहीं होगें।
- अभ्यर्थियों के पास समान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा।
- किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा (उच्च माध्यमिक स्तर) में सम्मिलित पदों के लिये आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा।
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Selection Process
- समान पात्रता परीक्षा (उच्च माध्यमिक स्तर) मात्र एक पात्रता परीक्षा है
- समान पात्रता परीक्षा (उच्च माध्यमिक स्तर) में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपबंधों के अनुसार की जायेगी।
- किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा स्कोर अर्जित कर लेना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा।
- अभ्यर्थियों को भर्ती एजेन्सी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे अर्हित करना होगा और सुसंगत सेवा नियमों में अधिकथित अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी।
- समान पात्रता परीक्षा ( 12th Level) में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिये अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरियता के आधार पर किया जायेगा।
- मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कार्यवाही उस सेवा के सेवा नियमों के अनुसार की जावेगी।
- समान पात्रता परीक्षा (12th Level) में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के पंद्रह गुना अभ्यर्थी इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे
- किन्तु उक्त श्रृंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते है जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्नतर श्रृंखला के लिए नियत किये जायें,
- समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में प्रवेश दिया जायेगा।
Rajasthan CET 12th Level Notification 2022 : Important Links
- RSMSSB CET 12th Level Notification 2022 Start Date :- 12 October 2022
- RSMSSB CET 12th Level Notification 2022 Last Date :- 11 November 2022
- RSMSSB CET 12th Level Notification 2022 Apply Online :- Click here
- RSMSSB CET 12th Level Syllabus :- Download Now
What is CET in Rajasthan?
Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) will now hold CET (Common Eligibility Test) for various 12th Pass and Graduate Level Posts as a pre eligibility test.
What is Rajasthan CET?
CET is the Common Eligibility Test for Govt Jobs in Rajasthan for Non-Technical Posts of Graduate Level and Sr. Secondary Level.
क्या हम यहां से Rajasthan CET Syllabus 2022 के बारे में जान सकते है ?
Ans: जी बिल्कुल आप यहाँ से Rajasthan CET Syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।