''ना पूछो मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौंसला उम्रभर, ये मैंने किसी से नहीं, खुद से वादा किया है'' इन्हीं पंक्तियों के साथ शायराना अंदाज में सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा में अपना 2022—23 का बजट भाषण शुरू किया। जिसमें उन्होंने कई घोषणाएं की...
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुये कहा कि जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जायेगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधायें उपलब्ध करायी जायगी. वहीं पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है.
18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा. कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जायेगा.
लेकिन सबसे खुसी की बात तो यह है की सरकार ने 18 कॉलेज की जगह 19 न्यू कॉलेज खोल दिए है आप सब के लिए
बजट में सीएम अशोक गहलोत स्वास्थ्य सेवाओं पर खासा फोकस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा।