Rajasthan CHO Vacancy 2022 Apply Online राजस्थान सीएचओ के 3531 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Apply Online, Notification PDF

CHO का पूरा नाम है 'Community Health Officer' हिंदी में जिसे 'सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी' के नाम से भी जाने जाते है। इसे नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इस उद्देश्य से चलाई जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्राइमरी हेल्थ सेंटर, सब सेंटर आदि में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जाए

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ग्रामीण इलाको में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते है ये गांव में मरीजों का इलाज करना, ग्रामीण क्षेत्रों में ओपीडी का संचालन करना, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओ को उचित सलाह देना और आवश्यकता पड़ने पर उनका स्वास्थ्य से जुड़े उपचार करना आदि कई सारे प्राथमिक उपचार मुहैया कराने का काम करते है।


CHO का Full Form- "Community Health Officer" होता है। हिंदी में इसे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ को लाया गया था, आपके जानकारी के लिए बता दूँ आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहते है।

CHO Salary In Rajasthan NHM CHO Recruitment:

35,000/- per month (Rs. 20,000/- Honorarira +Rs. 15,000/- performance-based incentives) will be given at the time of posting at the District as CHO

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Apply Online | Rajasthan CHO Recruitment 2022 Notification PDF | Rajasthan CHO Bharti 2022 Eligibility | NHM | Age Limit | Qualification | Selection Process | Last Date.

Rajasthan CHO Vacancy 2022: राजस्थान राज्य में जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी, क्योंकि सीएचओ की भर्ती के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोई भी उम्मीदवार जो राजस्थान राज्य में लंबे समय से सीएचओ की भर्ती का इंतजार कर रहा था, तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर होगी कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Rajasthan CHO Recruitment 2022

Rajasthan CHO Recruitment 2022: एनएचएम राजस्थान सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2022 – नवीनतम रिक्ति के लिए अंतिम तिथि से पहले rajswasthya.nic.in पर आवेदन करें। राजस्थान जीएनएम एएनएम नर्सिंग जॉब्स बोर्ड आरएसएमएसएसबी के द्वारा जल्द सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी । इच्छुक उम्मीदवार पूर्ण रिक्ति अधिसूचना rajswasthya.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बीच, 2022 एनएचएम राजस्थान सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्ति पात्रता, वेतन और चयन प्रक्रिया इत्यादि जानकारी नीचे देंखे।

Organization                :-        National Health Mission Rajasthan

Vacancy name             :-        CHO ( Community Health Officer)

No of vacancy              :-        3315+ posts

State                             :-        Rajasthan

Official website              :-         rajswasthya.nic.in


CHO Vacancy 2022 Rajasthan in Hindi

CHO Vacancy 2022 Rajasthan in Hindi : बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर 3531 पदों पर भर्ती होगी। सरकार ने पहली बार इस भर्ती का जिम्मा चयन बोर्ड को सोपा है। चिकित्सा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार 3531 पदो पर भर्ती की जाएगी । इस भर्ती मे 3071 पद नॉन टीएसपी के लिए तथा 460 पद पद टीएसपी के लिए होगे एवं मिशन निदेशक (एनएचएम) ने संविदा पर भर्ती होने वाले पदों की संख्या के संबंध में चयन बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है।

पद नाम                                                                पद संख्या

नॉन टीएसपी                                                                 3071

टीएसपी                                                                        460

total                                                                            3531

Rajasthan CHO Eligibility Criteria

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान ने वर्ष 2022 के लिए एनएचएम सीएचओ राजस्थान पात्रता मानदंड जारी किया है। पद के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार को नौकरी की आवश्यकताओं के बारे में जानने के लिए एनएचएम सीएचओ राजस्थान पात्रता मानदंड की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए।

Raj NHM CHO Qualification 2022

योग्यता, बीएससी (सामुदायिक स्वास्थ्य) नर्स या बीएएमएस होना आवश्यक है, इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्स (जीएनएम या बीएससी) या आयुर्वेद चिकित्सक (बीएएमएस) के साथ-साथ राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बीएससी होना चाहिए या बोर्ड ऑफ इंडिया मेडिकल राजस्थान में पंजीकृत होना चाहिए।

  1. उम्मीदवार को सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्स (जीएनएम या बीएससी)
  2. आयुर्वेद चिकित्सक (बीएएमएस) के साथ-साथ राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बीएससी होना चाहिए
  3. बोर्ड ऑफ इंडिया मेडिकल राजस्थान में पंजीकृत हो

Rajasthan CHO Age Limit

Rajasthan CHO Age Limit: आवेदक उम्मीदवार जो एनएचएम राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती 2022 और अन्य विभिन्न भर्ती पोस्ट 2022 के लिए आवेदन करते हैं, उन उम्मीदवारों की आयु एनएचएम राजस्थान सीएचओ ऑनलाइन फॉर्म 2022 के लिए आवेदन करने के लिए 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

नीचे उल्लिखित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा में छूट होगी:

Category                                                                        Maximum Age Relaxation

ST/SC/OBC & MBC of Rajasthan State                            5 years

Female candidates of unreserved category(Rajasthan)    5 years

Female candidates of ST/SC/OBC & MBC of Rajasthan State   10 years

Widow/Divorce                                                                    upto 60 years

Rajasthan CHO Application Form Fee

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से रखी गई है। राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दिया जाएगा।

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Notification PDF

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Notification PDF: राजस्थान जीएनएम एएनएम नर्सिंग जॉब्स बोर्ड आरएसएमएसएसबी रिक्त पदों को भरने के लिए हर साल विभिन्न भर्ती अधिसूचनाएं जारी करता है, इस वर्ष 2022 सामान्य रूप से संगठन गतिविधियों को संचालित करने के लिए सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिक्ति को भरने जा रहा है। जिसके लिए Rajasthan CHO Bharti 2022 Notification जल्द जारी किया जाएगा।

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Apply Online

Rajasthan CHO Vacancy 2022 Apply Online: राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है.
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट एडवरटाइजमेंट के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के सामने अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर रही है.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.
  • फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Rajasthan CHO Selection Process

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification

Rajasthan CHO Salary 2022

Rajasthan CHO Salary: मूल वेतन 25000 से 40000, सकल वेतन मूल वेतन का 2 गुना होगा* भत्ते सहित राजस्थान जीएनएम एएनएम नर्सिंग जॉब्स बोर्ड आरएसएमएसएसबी 2022 सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के लिए सर्वश्रेष्ठ वेतन देता है । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनएचएम राजस्थान मूल वेतन को अच्छी तरह से समझें।

NHM CHO Vacancy 2022: FAQ’s

Q.1: राजस्थान सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन  कब जारी किया जाएगा?

Ans: राजस्थान सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन अगले महीने जारी किया जाएगा।

Q.2: Rajasthan CHO Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans: राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण विशेष और डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है।

Q.3: NHM राजस्थान CHO पोस्ट का वेतन क्या है?

Ans: राजस्थान CHO पोस्ट का वेतन रु.25, 000 से 40,000 प्रति माह तक है।

Q.4: एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans: राजस्थान सीएचओ भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी।

Government jobs have always been a hot favourite among the Indian youth. The allure of job security, good pay and perks, and a chance to serve the nation have made government jobs the first choice for many.

Starting from the 8th pass to a doctorate degree holder anyone can apply for government jobs according to his/her qualification.

Different Types of Government Jobs

Central / National Level Government Jobs

  • UPSC Civil Services Jobs like Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS)

  • Staff Selection Commission ( SSC ) Jobs like Inspector of Income Tax, Assistant Section Officer, Junior Statistical Officer, Upper Division Clerks

  • Public Sector Units (PSU) Jobs from HPCL, IOCL, etc.

State Level Government Jobs

Every state has an independent government body which is a state public service commission to recruit for state government jobs. The PSC does the recruitment and selection for administrative service( Group 1, Group 2, Group 4 Jobs), state police service (Constable and Inspector Jobs), state Forest Service (Forest Officer ), state Revenue Service, professor/associate professor/ assistant Professor in different colleges under the state government.

Here are some of the state public service commissions that do the recruitment like APPSC, BPSC, GPSC, HPPSC, MPSC, RPSC, MPPSC, etc.

Banking Sector Government Jobs

The banking sector in India employs a large number of people every year. The most common jobs in the banking sector are clerk, probationary officer, and specialist officer. Generally, these exams are conducted by IBPS, SBI, RBI, etc.

A clerk is responsible for various clerical and administrative tasks in a bank branch. They handle customer queries, maintain records, and carry out other such duties. A probationary officer is an entry-level position in a bank. They are responsible for various tasks like loan processing, customer service, etc. A specialist officer is a professional who has expertise in a particular area like marketing, finance, computers, etc. They are responsible for providing support to the other departments of the bank.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ