Top 100 Rajasthan Gk One Liner Question PART -2 In Hindi Pdf - राजस्थान सामान्य ज्ञान एक लाइन || RAJASTHAN LAB ASSISSTANT 2022 #RAJ_GK

 Top 100 Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi Pdf - राजस्थान सामान्य ज्ञान एक लाइन || RAJASTHAN LAB ASSISSTANT 2022 #RAJ_GK

राजस्थान सामान्य ज्ञान 2022 GK प्रश्नोत्तरी Pdf | Rajasthan GK In Hindi Pdf

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।

Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question




Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi


61 राजस्थान में कोठारी नदी के किनारे किस प्राचीन सभ्यता के अवशेष मिले हैं
Answer - बागोर
62 राजस्थान में चुलिया जलप्रपात किस नदी के किनारे किस जिले में स्थित है
Answer - चंबल नदी चित्तौड़गढ़ जिला
63 राजस्थान में सैयद फखरुद्दीन की मजार एवं र मकड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध गलियाकोट किस नदी के किनारे स्थित है
Answer - माही
64 राजस्थान की कुल अपवाह क्षेत्र का कितना भाग बंगाल की खाड़ी की अपवाह क्षेत्र के अंतर्गत आता है
Answer - 22 प्रतिशत
65 राजस्थान में भैंस रोड गढ़ के निकट चंबल नदी पर बनने वाले चूलिया जलप्रपात की ऊंचाई कितनी है
Answer - 18 मीटर
66 राजस्थान के कुल क्षेत्र का लगभग कितना बार अरब सागर की अपवाह तंत्र के अंतर्गत आता है
Answer - ⅙ भाग
67 राजस्थान में शाहजंहा खुर्रम ने अपने भाइयों से विद्रोह के समय किस झील में शरण ली थी
Answer - पिछोला झील
68 राजस्थान की पचपदरा झील में किस जनजाति के लोगों द्वारा परंपरागत तरीके से नमक बनाया जाता है
Answer - खारवाल जनजाति
69 राजस्थान में कपिल मुनि का मेला किस झील के किनारे प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को लगता है
Answer - कोलायत
70 नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है जो राज्य की सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है
Answer - सिरोही


71 राजस्थान में गोगुंदा की पहाड़ियों से निकलने वाली आयड नदी उदय सागर झील से निकलने के बाद क्या कहलाती है
Answer - बेड़च
72 राजस्थान की झील जिसके बारे में कहा जाता है कि देवताओं ने नाखून से खोदी थी
Answer - नक्की झील
73 राजस्थान में सिलीसेढ़ झील के किनारे शाही महल एव शिकारी लॉज का निर्माण किस शासक ने करवाया
Answer - महाराजा विनय सिंह
74 राजस्थान में आना सागर झील के तट पर संगमरमर की बारादरी का निर्माण किस मुगल बादशाह ने करवाया था
Answer - शाहजहा
75 राजस्थान में राजसमंद झील के किनारे नौ चौकी की पाल पर संस्कृत भाषा में संगमरमर के विशाल शिलालेख पर राज प्रशस्ति को उत्पन्न किया गया है इसके लेखक कौन है
Answer - रणछोड़ भट्ट तैलंग
76 राजस्थान की एक झील के किनारे घुंघट निकाले स्त्री के सदस्य एक चट्टान खड़ी है यह झील कहां स्थित है
Answer - माउंट आबू में
77 राजस्थान में अजमेर की आनासागर झील के किनारे जहांगीर द्वारा निर्मित दौलताबाद को आजकल किस नाम से जाना जाता है
Answer - सुभाष उद्यान
78 राजस्थान में कपिल मुनि की पावन तपोस्थली कोलायत किस मार्ग पर स्थित है
Answer - बीकानेर जैसलमेर मार्ग पर
79 ताल छापर झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है
Answer - चुरू
80 राजस्थान की खारे पानी की झीले किस महासागर का अवशेष मानी जाती है
Answer - टेथीस सागर
81 राजस्थान में रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान और रामगढ़ विषधारी अभ्यारण के बीच भागों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए किस आखेट निषिद्ध क्षेत्र की स्थापना की गई है


Answer - संथाल सागर
82 राजस्थान के भारत में टाइगर प्रोजेक्ट के संस्थापक और भूतपूर्व मुख्यमंत्री रक्षक कला शाह कला को बाघों के संरक्षण और उनके महत्वपूर्ण योगदान पर सन 1992 में राष्ट्रीय ने किस पुरस्कार से सम्मानित किया
Answer - पदम श्री वेदर था
83 राजस्थान के केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण को नेशनल पार्क किस वर्ष बनाया गया
Answer - 1981
84 राजस्थान में भीम सॉरी नाम से विख्यात गुप्तकालीन मंदिर के खंडहर एवं प्रसिद्ध बाडोली का शिव मंदिर कौन से अभियान में स्थित है
Answer - द्राह
85 राजस्थान में भारत के प्रमुख पर्यटन परिपथ सुनहरा त्रिकोण पर राजस्थान का कौनसा वन्य जीव अभ्यारण अवस्थित है
Answer - केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
86 राजस्थान में देश का एकमात्र अभ्यारण जो भेड़ीयो के लिए प्रसिद्ध है जहां पर भेड़िए प्रजनन करते हैं वह अभ्यारण कौन सा है
Answer - कुंभलगढ़ अभ्यारण
87 राजस्थान का कौनसा वन्य जीव अभ्यारण उड़न गिलहरी ओपलाइन सीक्वल पेटोरिस्टा एल बी वेटर के नाम से जाना जाता है
Answer - सीतामाता
88 राजस्थान में तिलहन फसलों की पैदावार बढ़ाने एव तिलहन क्षेत्र में विकास हेतु तिलम संघ लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष की गई
Answer - 1990
89 राजस्थान में कृषि अनुसंधान केंद्र बांसवाड़ा द्वारा मक्का का अधिक उत्पादन देने वाली किस किशन का विकास किया गया है
Answer - माही
90 राजस्थान के किन जिलों में सोयाबीन की कृषि बहुतायत में पाई जाती है
Answer - कोटा बूंदी झालावाड़


91 राजस्थान में कौन सी तिलहन फसल सबसे कम उत्पादित की जाती है
Answer - तिल
92 राजस्थान में तिलहन का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है
Answer - गंगानगर
93 राजस्थान में बंजर एवं व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है
Answer - जैसलमेर
94 राजस्थान के किस जिले में इसबगोल का सर्वाधिक उत्पादन होता है
Answer - जालोर
95 राजस्थान में उत्पादित जैविक ईंधन के रूप में किस के तेल का उपयोग किया जाता है
Answer - रतनजोत
96 राजस्थान की कौन सी फसल है जिसके ऊपर उत्पादन व क्षेत्रफल दोनों दृष्टि से राज्य देश में प्रथम स्थान पर है
Answer - बाजरा
97 राजस्थान में जल के संरक्षण बचत एवं कृषि में जल के कुशल तम उपयोग को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2005 2006 में कौन सी योजना प्रारंभ की गई
Answer - अमूल्य नीर योजना
98 देश में सर्वप्रथम किस राज्य में सहकारी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का प्रारंभ किया गया
Answer - राजस्थान
99 राजस्थान के किस विश्वविद्यालय का नाम 28 जुलाई 2009 को बदलकर स्वामी केशवानंद कर दिया गया
Answer - राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
100 गन्ना राजस्थान राज्य के कौन से भाग में उत्पन्न होता है
Answer - दक्षिणी एवं दक्षिण पूर्वी

101 राजस्थान की पहली मार्बल मंडी कहां स्थापित गई है
Answer - किशनगढ़
102 राजस्थान में सफेद सीमेंट बनाने के कारखाने कहां स्थापित है
Answer - गोटन नागोर भोपालगढ़ जोधपुर
103 राजस्थान का पहला सीमेंट कारखाना कहां पर खोला गया
Answer - लखेरी बूंदी
104 राजस्थान राज्य का परंपरागत एवं प्राकृतिक उद्योग कौन सा है
Answer - सूती वस्त्र उद्योग
105 राजस्थान में नमक भुजिया पापड़ रसगुल्ला उद्योग का सर्वाधिक स्केंद्रन केंद्र में किस नगर में हुआ है
Answer - बीकानेर
106 राजस्थान में सर्वप्रथम वनस्पति घी बनाने का कारखाना कहां पर खोला गया
Answer - भीलवाड़ा
107 राजस्थान के किस जिले के सरकारी क्षेत्र में चीनी मिल स्थापित की गई
Answer - केशोरायपाटन बूंदी
108 राजस्थान में कांच उद्योग किन स्थानों पर प्रारंभ किया गया
Answer -धौलपुर व कोटा
109 राजस्थान के किस जिले में वृद्ध एवं मध्य उद्योगों की सर्वाधिक विकास कार्यरत है
Answer - अलवर
110 राजस्थान में सर्वप्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क कहां पर स्थापित किया गया है
Answer - सीतापुर जयपुर


111 राजस्थान में दस्तकारी उद्योग के लिए विशेष औद्योगिक पार्क कहाँ पर स्थापित किए गए हैं
Answer - जोधपुर एंव जैसलमेर
112 राजस्थान राज्य के किस जिले में भारत सरकार द्वारा स्थापित हथकरघा प्रशिक्षण का केंद्र भारतीय हथकरघा प्रद्योगिकी संस्थान स्थित है
Answer - जोधपुर
113 राजस्थान में जयपुर के निकट मानपुरा मचेरी में किस उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु विशेष उद्योग पार्क की स्थापना की गई
Answer - चमड़ा उद्योग
114 राजस्थान में कंप्यूटर एंडड डिजाइन सेंटर कहां पर स्थापित किया गया है
Answer - भीलवाड़ा
115 राजस्थान में टायर ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना कहां पर स्थापित किया गया है
Answer - कांकरोली राजसमंद
116 राजस्थान में दूसरे एग्रो फूड पार्क की स्थापना कहां की गई
Answer - बोरानाडा जोधपुर
117 राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी मंडी कहां पर स्थित है
Answer - बीकानेर
118 राजस्थान में अभ्रक इंटो का निर्माण किस जिले में किया जाता है
Answer - भीलवाड़ा
119 राजस्थान में सार्वजनिक व सहकारी क्षेत्र की चीनी मिले किन जिलों में स्थित है
Answer - गंगानगर व बूंदी
120 राजस्थान में पन्ने की अंतरराष्ट्रीय मंडी किस जिले में स्थित है
Answer - जयपुर

दोस्तों यदि आपको Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi पोस्ट को Like & Comment करे तथा Share भी करे और हमे बताये भी ये पोस्ट आपको केसी लगी धन्यवाद 

  • Rajasthan Gk One Liner Question
  • Rajasthan Gk One Liner Question pdf
  • Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi pdf
  • Rajasthan Gk One Liner Question In Hindi
  • rajasthan gk 1000 questions with answers in hindi pdf
  • rajasthan gk objective questions in hindi pdf
  • rajasthan gk one liner book pdf
  • rajasthan geography one liner gk in hindi pdf
  • rajasthan gk 5000 question pdf download
  • rajasthan gk pdf
  • rajasthan gk questions
  • rajasthan gk objective questions in hindi pdf
  • rajasthan gk question answer in hindi
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf download
  • rajasthan gk pdf in hindi
  • rajasthan gk question in hindi
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf download
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf
  • rajasthan gk 5000 question pdf
  • धरोहर राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf in hindi
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf download
  • राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान pdf
  • राजस्थान सार संग्रह pdf
  • rajasthan aaj tak book pdf downloadदक्ष
  • राजस्थान सार संग्रह pdf

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ