Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question
राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।
राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge
अगर आप राजस्थान राज्य से हैं और आप राजस्थान राज्य में किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे कि पटवारी,पुलिस, ग्राम सेवक, क्लर्क, इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं तो, आपको हमारे इस पोस्ट से बहुत मदद मिलेगी।
हम राजस्थान राज्य के बारे में 600 से भी अधिक प्रश्नों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जिसे हम 10 या 12 भागों में पोस्ट करेंगे। इससे आपको पढ़ने में भी रुचि बनी रहेगी और आप इस तरह से राजस्थान राज्य के बारे में अधिक जानकारी याद रख सकते हैं।
राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
- (A) गोलाकार
- (B) विषम कोणीय
- (C) आयताकार
- (D) त्रिभुजाकार
राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
- (A) 3
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 6
- न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है ?
- (A) जैसलमेर
- (B) श्रीगंगानगर
- (C) बाड़मेर
- (D) बीकानेर
राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन-सा है ?
- (A) बीकानेर
- (B) जैसलमेर
- (C) बाड़मेर
- (D) श्रीगंगानगर
- राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग ?
- (A) 5 % है
- (B) 9 % है
- (C) 11 % है
- (D) 15 % है
- राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन-सा जिला नया है ?
- (A) दौसा
- (B) प्रतापगढ़
- (C) राजसमंद
- (D) करौली
- राजस्थान का सीमावर्ती राज्य है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) हरियाणा
- (C) मध्य प्रदेश
- (D) ये सभी
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
- (A) भरतपुर
- (B) सिरोही
- (C) धौलपुर
- (D) जैसलमेर
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
- (A) जैसलमेर
- (B) जोधपुर
- (C) बीकानेर
- (D) बाड़मेर
- राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
- (A) 25
- (B) 28
- (C) 32
- (D) 33
- वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 9
- (D) 11
- राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) हरियाणा
- (C) गुजरात
- (D) मध्य प्रदेश
- राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है ?
- (A) 826 किमी.
- (B) 869 किमी.
- (C) 1070 किमी.
- (D) 5920 किमी.
- राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?
- (A) रॉक फॉस्फेट
- (B) सीसा एवं जस्ता
- (C) मैंगनीज
- (D) चाँदी
- राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है ?
- (A) मैंगनीज
- (B) बॉक्साइट
- (C) अभ्रक
- (D) क्रोमाइट
- राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है ?
- (A) जैसलमेर
- (B) जोधपुर
- (C) मकराना
- (D) कोटा
- राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
- (A) डीडवाना क्षेत्र में
- (B) खेतड़ी क्षेत्र में
- (C) उदयपुर क्षेत्र में
- (D) बीकानेर क्षेत्र में
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
- (A) प्रथम
- (B) द्वितीय
- (C) तृतीय
- (D) चतुर्थ
- राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
- (A) रेगिस्तान
- (B) पठारी प्रदेश
- (C) पहाड़ी प्रदेश
- (D) मैदानी प्रदेश
- थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?
- (A) दो तिहाई
- (B) एक चौथाई
- (C) तीन चौथाई
- (D) एक तिहाई