क्रमांक:/संस्था-1/2021/2069
विज्ञप्ति
दिनांक 23.05.2021
श्रीमान् प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग राज सरकार के आदेश क्रमांक प.1() चिस्वा/ग्रुप-2/2020 जयपुर दिनांक 18.05.2021 के द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में चित्तौडगढ़ जिले में इस विभाग के अन्तर्गत निम्नांकित पदों को दिनांक 31 जुलाई 2021 तक नियोजित किये जाने हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 24.05.2021 प्रातः 10 बजे से 28.05.2021 सांय 05.00 बजे तक जिले की अधिकृत वेबसाईट chittorgarh.rajasthan.gov.in पर Google
Form के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
क्र.सं.
01
पद नाम
कोविड हैल्थ
कन्सलटेंट
कोविड स्वास्थ्य सहायक
कुल पद/मानदेय न्यूनतम योग्यता | दायित्व
पद-20
मानदेय-39,300)
प्रतिमाह
पद-915
मानदेय-7,900
प्रतिमाह
एमबीबीएस व
आरएमसी रजिस्ट्रेशन
जीएनएम व आरएनसी
कोविड-19 के बारे में जनता को संक्रमण के बारे में घर-घर सर्व कर आमजन को जागरूक करने एवं चिन्हित मरीजों को चिकित्सकीय
सेवा प्रदान करना ।
02.
नोट:- जिलें में नियोजन कि समान प्रक्रिया अपनाये जाने के लिए निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी। 1. चयन सूची में सर्वप्रथम स्थानीय अभ्यर्थियों को नियोजन में वरियता दी जायेगी।
12. कोविड हैल्थ कन्सलटेंट के नियोजन में पीजी/ एमडी-मेडिसीन एवं एमडी एनेस्थेसिया वाले अभ्यार्थियों का सर्वप्रथम नियोजन किया जायेगा, शेष हेतु एमबीबीएस में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाकर चयन सूची बनाई जायेगी। 3. कोविड स्वास्थ्य सहायक के नियोजन में स्थानीय अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता का प्रतिशत तकनीकी
योग्यता के प्रतिशत के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जायेगा। 4. दस्तावेज सत्यापन के समय अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय दस्तावेजों की कमी के लिए किसी भी प्रकार का शपथ पत्र मान्य नहीं होगा। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी chittorgarh.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
चित्तौड़गढ़ (राज.)
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर कमांक: कोविड-19 / 2021/150/
दिनांक 21/15/2021
विज्ञप्ति
प्रदेश में कोविड-19 से उत्पन्न वर्तमान परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने कोविड से संक्रमित मरीजो को समुचित उपचार चिकित्सकीय सेवायें उपलब्ध कराने तथा मृत्यु दर को न्यूनतम किये जाने हेतु जिले में संचालित घर-घर सर्वे एवं दवाई वितरण के कार्य को गति प्रदान करने के दृष्टिकोण से कोविड हैल्थ कन्सलटेंट एंव कोविड स्वास्थ्य सहायक को 31 जुलाई 2021 तक चयन / मनोनयन किया जाना है जिनका विवरण निम्नानुसार है।
क्र.सं. पदनाम
1.
पद संख्या
कोविड हैल्थ कन्सलटेंट 55
विवरण
न्यूनतम योग्यता: एमबीबीएस एवं राजस्थान मेडिकल काउन्सिल में पंजीकरण अनिवार्य (पीजी/ एमडी मेडीसन एवं एनस्थिसिया वाले को प्राथमिकता) मानदेय 39300/- प्रतिमाह न्यूनतम योग्यता नर्स ग्रेड द्वितीय / जीएनएम व आरएनसी में पंजीकरण अनिवार्य मानदेय 7900/- प्रतिमाह
2.
कोविड स्वास्थ्य सहायक
प्रत्येक ग्राम पंचायत पर एक पद, पीएचसी पर-2, सीएचसी पर 3 तथा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड हेतु 2
अलवर जिले के मूल निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी।
• इच्छुक योग्य अभ्यर्थी दिनांक 23.05.21 से https://forms.gle/sSVijwKYsXys7sy98 पर भर्ती हेतु दिये गये गूगल लिंक के माध्यम से दिनांक 27.05.21 समय सांय 6.00 बजे तक आर्नलाइन आवेदन कर सकते है। गूगल फार्म भरने के बाद आवेदन फार्म एवं दस्तावेज की प्रतिलिपि कार्यालय में जमा कराने की आवश्यकता नहीं है।
उक्त पदों में वृद्धि / कमी चयन समिति द्वारा की जा सकती है। चयन के सम्बन्ध में समिति का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
• चयनित अभ्यार्थियों की सूची alwar.rajastha.gov.in पर दिनांक 30.05.21 को देखी जा सकती है तथा दिनांक 31.05.2021 को दस्तावेज सत्यापन हेतु सम्बंधित ब्लाक के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होना है दस्तावेज सही पाये जाने पर दिनांक 31.5.2021 को ही कार्यग्रहण किया जाना है।
(डा० ओम प्रकाश मीना)